Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsJustice Ajay Kumar Bhanot Emphasizes Importance of Legal Knowledge and Multilingual Skills for Lawyers

धर्मस्थलों से कम नहीं अधिवक्ताओं के चेंबर: प्रशासनिक न्यायमूर्ति

Moradabad News - हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय कुमार भनोट ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके चेंबर धार्मिक स्थल की तरह हैं। उन्होंने तीन भाषाओं पर ज्ञान रखने और अध्ययन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 1 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
धर्मस्थलों से कम नहीं अधिवक्ताओं के चेंबर: प्रशासनिक न्यायमूर्ति

हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय कुमार भनोट ने शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन के कार्यालय में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के चेंबर किसी धर्मस्थल से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को कम से कम तीनों भाषाओं पर कमांड होना चाहिए, इससे अधिवक्ताओं का ज्ञान बढ़ेगा और व्यवसाय में सफलता भी मिलेगी। हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट शनिवार को जिला जज भानु देव शर्मा के अनुरोध पर तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने सिविल जज न्यायालय का निरीक्षण करने के बाद अधिवक्ताओं के हाल ही में निर्मित चैंबर्स का निरीक्षण करने के बाद अधिवक्ताओं की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने सिविल बार एसोसिएशन के कार्यालय सभागार में अध्यक्ष मुहम्मद तकी सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायिक कार्य में व्यस्तता रहती है जिससे अधिवक्ताओं को अपनी समस्या उठाने का समय नहीं मिलता लेकिन मैं उनके कार्यस्थल पर जाकर उनकी समस्या सुन रहा हूं ऐसे में बिल्कुल झिझक ना करें। अधिवक्ता अपनी समस्याओं को मुखर होकर रखें। उन्होंने आगे कहा कि बार की पहचान दो बातों से होती है न्याय दिलाना और कानून के प्रति उनका समर्पण। इसके लिए जरूरी है, अध्ययन लगातार करते रहे। अधिवक्ताओं के लिए बनी लाइब्रेरी पर बोले कि हर मुकदमे की तैयारी पहले से करें ताकि मुवक्किल की निगाह में भी छवि अच्छी बने।

उन्होंने कहा कि हर अधिवक्ता अध्ययन करके ही परिपक्व बनते हैं, उन्हें सीनियर्स की बातों को भी गंभीरता से लेना चाहिए और वकालत में लगातार प्रयोग करते रहना चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं के चैंबर्स को धार्मिक स्थल बताते हुए उसमें चेंबर में बैठकर अध्ययन करना चाहिए। सभी अधिवक्ताओं को हिंदी,उर्दू और अंग्रेजी तीनों भाषाओं पर अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इस मौके पर जिला जज भानु देव शर्मा, अतिरिक्त न्यायक दंडाधिकारी राजेश गौतम, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नम्रता शर्मा, एएसपी अमरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह,सचिव नवीन कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष सफदर रजा नकवी, मुनव्वर अली सिद्दीकी आदि मौजूद रहे,इसके बाद प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के सभागार में भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया, जिसमें अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, हीरालाल अग्रवाल, अशोक कुमार गहलोत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें