मुरादाबाद जिले में महज ग्यारह फीसदी गेहूं खरीद
मुरादाबाद जिले में गेहूं खरीद बहुत सुस्त है। गेहूं खरीद तक किसानों को एजेंसियां आकर्षित नहीं कर पा रही हैं। सात लाख एमटी से ज्यादा गेहूं खरीद का लक्ष्य है। अभी महज 7822 एमटी गेहूं खरीदा जा सका है।...
मुरादाबाद जिले में गेहूं खरीद बहुत सुस्त है। गेहूं खरीद तक किसानों को एजेंसियां आकर्षित नहीं कर पा रही हैं। सात लाख एमटी से ज्यादा गेहूं खरीद का लक्ष्य है। अभी महज 7822 एमटी गेहूं खरीदा जा सका है। ग्यारह फीसदी ही गेहूं की खरीद हो सकी है। अफसर चिंतित हैं कि गेहूं खरीद में प्रगति क्यों नहीं हो पा रही है।
मुरादाबाद जिले में गेहूं खरीद को इस बार 107 केंद्र बनाए गए हैं। इन खरीद केंद्रों में चार तो अभी तक एक दाना भी नहीं खरीद सके हैं। पिछले साल 13178 एमटी गेंहू की खरीद हो चुकी थी। शासन का जोर है कि किसानों को सहूलियत दें उनको समय से भुगतान हो और पर्याप्त बारदाना भी केंद्रों पर हो। किसानों को पीन के पानी की सुविधा आदि इंतजाम भी मकुम्मल हों। अभी गेंहू क्रय करने वाली एजेंसियां सुस्त हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी गेहूं खरीद को पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। चार बंद केंद्रों को भी चालू नहीं किया जा सका है। मुरादाबाद में गेंहू की खरीद को बढ़ाने को प्रयास नहीं हो सके। किसान भटक रहे हैं खुले बाजार में बेचने को मजबूर हैं। एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को सहूलियत दी जा रही है। जल्द ही टीम गेंहू खरीद केंद्रों का दौरा भी करेगी। इससे जो कमियां हों उनको जल्द दूर किया जा सके।
इस तरह गेहूं खरीद का इंतजाम
मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी और कुंदरकी में एक एक खरीद केंद्र। पंजीकृत सोसायटी के पांच केंद्र। पीसीएफ के 43 केंद्र। पीसीयू के 10, यूपी स्टेट एग्रो के 3, एसएफसी के 6, का.का. नि के 3, नैफेड के 13, यूपीएसएस के 17 इस तरह खाद्य विभाग और एजेसी मिला कर 105 केंद्र। दो केंद्र जिले में भारतीय खाद्य निगम के भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।