Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsJeweler s 240g Gold Stolen by West Bengal Craftsman in Mughalpura

240 गाम सोना लेकर बंगाल का कारीगर फरार

Moradabad News - मुगलपुरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण कारीगर याकूब सहाना ने 240 ग्राम सोना लेकर भाग गया। संजय रस्तोगी ने याकूब को आभूषण बनाने के लिए सोना दिया था, लेकिन वह समय पर वापस नहीं आया और किराये का मकान छोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला पश्चिम बंगाल का आभूषण कारीगर सर्राफ का 240 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मुगलपुरा के मोहल्ला कानून गोयान फैजगंज निवासी संजय रस्तोगी आभूषण की दुकान चलाते हैं। संजय रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पश्चिम बंगाल के ताकेश्वर थाना क्षेत्र के गुड़िया भाटा निवासी याकूब सहाना कानून गोयान मोहल्ले के डॉ. राधा रानी गली में किराये पर रहकर आभूषण बनाने का काम करता था। वह कई सालों से यहां रह रहा था, जिससे सर्राफा व्यापारियों का उस पर खूब विश्वास हो गया था। संजय रस्तोगी के अनुसार उन्होंने 7 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 के बीच 240 ग्राम सोना याकूब सहाना को आभूषण बनाने के लिए दिया था। उसने दो-तीन दिन में आभूषण बनाकर देने की बात कही। लेकिन समय बीतने के बाद भी दुकान पर आभूषण नहीं पहुंचाया। बाद में उसके किराये के मकान पर जाकर देखा तो पता चला कि वह मकान छोड़कर चला गया है। कॉल करने पर उसका फोन भी बंद मिला। संजय रस्तोगी का आरोप है कि आभूषण कारीगर याकूब सहाना उनका 240 ग्राम सोना लेकर भाग गया है। सोने की कीमत करीब बीस लाख रुपये है। कुछ दिन इंतजार करने के बाद भी जब याकूब सहाना नहीं लौटा तो संजय रस्तोगी ने पुलिस में शिकायत कर दी। एसओ मुगलपुरा कुलदीप कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी याकूब सहाना के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। आरोपी कीतलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें