Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsJayaprada Misses Court Due to Brother s Death in Obscene Comment Case

जया प्रदा के कोर्ट न आने से केस की सुनवाई टली

Moradabad News - मुरादाबाद में अश्लील टिप्पणी केस में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। उनके भाई के निधन के कारण, उनके अधिवक्ता ने अगली तारीख पर सुनवाई की मांग की है। यह मामला एक समारोह में उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 3 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
जया प्रदा के कोर्ट न आने से केस की सुनवाई टली

मुरादाबाद में अश्लील टिप्पणी केस में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। कोर्ट में उनके हाजिर न होने की वजह उनके भाई का निधन है। जया प्रदा की और से अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए अगली तारीख पर सुनवाई की मांग की है। छह साल पहले रामपुर लोकसभा में जीते आजम खां के सम्मान में मुरादाबाद के मुस्लिम कालेज में समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपाइयों के मंच से फिल्म अभिनेत्री पर अश्लील टिप्पणी की गई। इसका आडियो वायरल होने पर रामपुर के समर्थक ने आजम खां , अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया। इस केस की मुरादाबाद की अदालत में चल रहीं हैं। अदालत ने बयान दर्ज कराने को लेकर जया प्रदा के कोर्ट में पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए। गुरुवार को सुनवाई के चलते पीड़िता को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकाँल कराने थे। पर जया प्रदा भाई के निधन के चलते गुरुवार को अदालत नहीं आ सकीं। जया प्रदा की ओर से अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने कोर्ट ने आने को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई का कहना है कि अदालत में उपस्थित न होने का कारण भाई के निधन से व्यस्तता बताया गया। अब अगली तारीख पर केस की सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें