Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsJasvir of Makanpur lost his life in illegal relations

अवैध संबंधों में गई मकनपुर के जसवीर की जान

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर के युवक की जान दोस्ती में दगा और एक महिला से अवैध संबंधों के कारण चली गई। हत्या में उसका दोस्त और एक महिला भी शामिल है। जिसका जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। वहीं मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 2 July 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव मकनपुर के युवक की जान दोस्ती में दगा और एक महिला से अवैध संबंधों के कारण चली गई। हत्या में उसका दोस्त और एक महिला भी शामिल है। जिसका जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। वहीं मामले को लेकर पुलिस गुमशुदगी को ही मुकदमे में तरमीम करने की तैयारी में है। गुमशुदगी पिता के द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर वह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे मुकदमे का खुलासा करेगी। पुलिस ने दोस्त के अलावा महिला को भी हिरासत में लिया है।

मकनपुर निवासी सोमपाल सिंह का 22 वर्षीय बेटा जसवीर बीती 25 जून को घर से गायब हो गया था। वह गांव के ही अपने दोस्त संजय व एक अन्य व्यक्ति जगबीर के साथ देखा गया दोनों वापस आ गए। उसके बाद कहीं कुछ पता नहीं लगा। बीते दिनों उसकी लाश जिला संभल के थाना बनिया ठेर के गांव फरीदपुर का नरौली के बीच स्थित मक्का के खेत में मिली थी। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की गई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जसवीर की हत्या की गई।इतना ही नहीं रस्सी के जरिए उसका गला घोटा गया, बाद में मरा जानने के बाद उसे फेंक कर चले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरे घटनाक्रम में एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा मृतक जसवीर का दोस्त भी इस हत्या में शामिल रहा है। हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई। पहले मृतक ने अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी बाद में दोस्त और एक महिला ने मक्के के खेत में उसका गला घोट दिया। पुलिस ने मृतक के दोस्त और महिला को हिरासत में लिया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। जिसने कुछ घंटों पहले ही दोनों के साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस का दावा है कि हत्या का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा पिता की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी को मुकदमे में तरमीम करने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें