जैन तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत
Moradabad News - झारखंड के श्री सम्मेद शिखर जी में 120 तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया। जैन सेवा समिति ने उन्हें तिलक लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष ने यात्रा की जानकारी दी और शिक्षा...
झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखर जी जैन समाज का प्रमुख स्थान है। इसके दर्शन के लिए जा रहे 120 तीर्थ यात्रियों की ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो जैन सेवा समिति ने श्रेष्ठी सर्वोदय जैन के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। उनकी यात्रा सफल होने की कामना की। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया सम्मेद शिखर की पूरी यात्रा 27 किमी की है। इसमें 9 किमी की चढ़ाई, 9 किमी का उतरना और 9 किमी की वंदना है। समिति ने इस अवसर पर एक बच्चे को उसके चौथे सेमेस्टर की फीस और एक बच्चे को शिक्षा के लिए धनराशि का चेक दिया। नीलम जैन, अनुज जैन, पंकज जैन, सलिल जैन, अर्पित जैन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।