Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादIt s the height of 165 electricity connections given on Nazul s property know how disclosed

हद है! नजूल की संपत्ति पर दे दिए 165 बिजली कनेक्शन, जानिये कैसे हुआ खुलासा

मिशन कंपाउंड में नजूल की संपत्ति पर रहने वाले 165 परिवारों को बिजली कनेक्शन देने का मामला शासन तक पहुंच गया । अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम ने केस की जांच के आदेश दिए है । इस मामले में अधीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 31 Jan 2020 11:04 AM
share Share

मिशन कंपाउंड में नजूल की संपत्ति पर रहने वाले 165 परिवारों को बिजली कनेक्शन देने का मामला शासन तक पहुंच गया । अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम ने केस की जांच के आदेश दिए है । इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने डिवीजन के एक्सईएन से कनेक्शन जारी करने वालों का पता कर रिपोर्ट एडीएम फाइनेंस को देने को कहा है ।

मिशन कंपाउंड में 10.73 एकड नजूल संपत्ति है, जिसमें 165 परिवार ऐसे हैं जिनको बिजली विभाग ने कनेक्शन जारी किए हैं । इस मामले की शिकायत शासन में होने पर अपर मुख्य सचिव ने डीएम से नजूल की संपत्ति पर बिजली कनेक्शन देने की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा है । शिकायतकर्ता का कहना है कि कनेक्शन के लिए मालिकाना हक के कागज दाखिल करने होते हैं लेकिन इन परिवारों के पास ऐसे कोई कागजात नहीं है, इस संपत्ति पर जो लीज थी वह 2007 में खत्म हो चुकी है । शासन से मामला डीएम के पास आया जिस पर उन्होंने बिजली अफसरों को जांच के आदेश दिए । अधीक्षण अभियंता नगर ने इस डिवीजन के एक्सईएन को पत्र जारी करके उनसे तीन फरवरी से पहले रिपोर्ट पूरी करने को कहा है । पत्र पहुंचने पर एक्सईएन ललित चौहान ने संबंधित एसडीओ को दो दिन कनेक्शन जारी करने वाले स्टाफ के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है । माना जा रहा है कि इस मामले में अनियमितता पर कार्रवाई भी हो सकती है । इसको लेकर खलबली मची हुई है। तीन फरवरी को इस रिपोर्ट को बिजली अफसरों को एडीएम फाइनेंस को सौंपना है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें