Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIPL Betting Case Hearing Postponed in Moradabad Court - 12 May Set for Next Hearing

सट्टेबाजी के आरोपियों की जमानत अर्जी पर 12 को सुनवाई

Moradabad News - मुरादाबाद में आईपीएल मैचों के सट्टेबाजी मामले की सुनवाई सोमवार को टल गई। जिला जज कोर्ट में अधिवक्ताओं ने स्थगन प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसके बाद अगली सुनवाई 12 मई को निर्धारित की गई। सिविल लाइंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 5 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
सट्टेबाजी के आरोपियों की जमानत अर्जी पर 12 को सुनवाई

मुरादाबाद। सोमवार को महानगर में आईपीएल मैचों के सट्टेबाजी केस की सुनवाई टल गई। जिला जज कोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते अधिवक्ताओं ने आज स्थगन प्रार्थना पत्र को सुनवाई करते हुए एडीजे कोर्ट ने 12 मई की तिथि निर्धारित की। मैच में सट्टेबाजी का मामला 12 अप्रैल की रात है। सिविल लाइंस पुलिस ने पीटीएस के पास से एक घर पर दबिश देकर कई लोगों को पकड़ा था। सनसनीखेज केस में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। केस में अन्य लोगों के नाम चर्चाओं में आने से कई ने अदालत में दस्तक दी है। सीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जिला जज की कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है।

सोमवार को जिला जज की कोर्ट में मो. शहजादे सलीम,कौशल, विपुल व सुशील उर्फ सुरेन्द्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई निर्धारित थी। बचाव पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत होने पर कोर्ट में सुनवाई पूरी न हो सकीं। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता व एडीजीसी संजीव अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रार्थना पत्र के चलते अदालत ने सुनवाई के लिए अब 12 मई निर्धारित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें