फर्जी आईटीसी क्लेम में फर्मों की जांच, 92 लाख वसूले
Moradabad News - राज्य कर विभाग ने मुरादाबाद और रामपुर में फर्मों की जांच की। फर्जी आईटीसी क्लेम की शिकायतों पर व्यापारियों ने 92 लाख रुपये जमा किए। मुरादाबाद में व्यापारियों द्वारा बोगस खरीद के जरिए आईटीसी क्लेम करने...

राज्य कर विभाग की ओर से मुरादाबाद और रामपुर स्थित फर्मों की जांच कराई गई। फर्जी आईटीसी क्लेम किए जाने की शिकायतों पर की गई जांच के बाद व्यापारियों ने विभागीय जांच टीमों के पास 92 लाख रुपये जमा कराए गए। विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त आरए सेठ ने बताया कि मुरादाबाद स्थित अल्यूमिनियम, इंगट व स्क्रैप की खरीद कर बिक्री किए जाने वाले ट्रेडर्स के विरुद्ध जांच कराई गई। डाटा एनालिसिस से पता चला कि व्यापारियों द्वारा बोगस खरीद अंजाम देकर आईटीसी क्लेम किया जा रहा है। खरीद के अनुरूप बिक्री कम दर्शाई जा रही है। भौतिक सत्यापन के बाद व्यापारी द्वारा 42 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके अलावा रामपुर स्थित कई फर्मों का भी डाटा एनालिसिस किया गया। पूर्व में बंद हो चुकी फर्म से खरीद होने की हकीकत पता चली। व्यापारी द्वारा फर्जी आईटीसी क्लेम होने की पुष्टि हुई। व्यापारी द्वारा 40 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए गए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन आरएस द्विवेदी ने बताया कि करापवंचकों के विरुद्ध सख्ती जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।