Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInvestigation Launched into Land Lease Fraud in Hasanpur Amroha

पिछले पांच साल में हसनपुर में हुए पट्टों की भी जांच होगी

Moradabad News - अमरोहा के हसनपुर में पिछले कुछ सालों में हुए पट्टों की जांच की जाएगी। मंडलायुक्त ने फर्जीवाड़े के मामलों की जांच के लिए टीम बनाने की घोषणा की है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 17 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
पिछले पांच साल में हसनपुर में हुए पट्टों की भी जांच होगी

पिछले कुछ साल में अमरोहा के हसनपुर में हुए पट्टों की जांच करवाई जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि हसनपुर में पट्टों के मामले में जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। जिससे फर्जीवाड़ा का पूरी तरह से खुलासा हो सके। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। मंडलायुक्त के संज्ञान में हसनपुर में सार्वजनिक स्थलों पर पट्टों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में वह एसडीएम हसनपुर से पूरी रिपोर्ट मांग चुके हैं। इस मामले में मंडलायुक्त ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जिन लेखपालों अथवा अन्य कर्मचारियों ने पट्टों का फर्जीवाड़ा किया है उनके बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। पिछले पांच वर्षों में हुए पट्टों की डिटेल खंगाली जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कई और पट्टों में गड़बड़ी मिल सकती है। इसी को लेकर जांच टीम इस मामले में पट्टों की जानकारी जुटा कर मंडलायुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मंडलायुक्त ने कहा कि जिस तरह की गड़बड़ी मिली है इस आधार पर पिछले कुछ सालों में जो पट्टे हुए हैं उनकी जांच करवाएंगे। जिससे हकीकत सामने आ सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें