International Conference on Sustainable Development Goals and Innovation at TMU अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में नवाचार और स्टार्टअप पर दिया जोर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInternational Conference on Sustainable Development Goals and Innovation at TMU

अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में नवाचार और स्टार्टअप पर दिया जोर

Moradabad News - मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन संस्थान टिमिट ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया। वक्ताओं ने नवाचार और स्टार्टअप्स पर जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉ. सौरभ गुप्ता ने सतत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में नवाचार और स्टार्टअप पर दिया जोर

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन संस्थान टिमिट की ओर से शुक्रवार दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आगाज हुआ। जिसमें वक्ताओं ने नवाचार और स्टार्टअप पर जोर देते हुए छात्रों को संबोधित किया। सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स चैलेंजेस, इश्यूज एंड प्रैक्टिसेस विषय पर आयोजित कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड के सलाहकार डॉ. सौरभ गुप्ता ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य केवल सरकारी नीतियों का हिस्सा नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी हैं। विशिष्ट अतिथि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी, प्रो. आरके खंडेल, डॉ. हरेन्द्र कुमार गर्ग, टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने भी संबोधित किया।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने कहा, छात्रों को केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि सतत विकास में भागीदारी भी अनिवार्य है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो. पंकज मदान ने कहा, शिक्षा प्रणाली में एसडीजी को एक विषय नहीं, बल्कि संस्कार बनाना होगा। टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कहा, सतत विकास लक्ष्यों को क्रियान्वयन के स्तर तक ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, छात्रों को रिसर्च और इनोवेशन के माध्यम से समाज की चुनौतियों से जोड़ना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।