कुंदरकी उपचुनाव: भाजपा से 31 प्रत्याशी मांग रहे टिकट
मुरादाबाद में कुंदरकी उप चुनाव के लिए भाजपा में टिकट की मांग तेज हो गई है। 31 लोग टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं, जिनमें 9 मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं। पार्टी संगठन द्वारा बूथ स्तर पर संपर्क बढ़ाने...
मुरादाबाद। कुंदरकी उप चुनाव की रेस में इस बार कुछ ज्यादा ही प्रतिस्पर्धा है। अभी टिकट किसी दल ने घोषित नहीं किए हैं पर पैरवी तेज है। भाजपा से 31 लोगों ने टिकट मांगा है। इसमें 9 मुस्लिम प्रत्याशी भी हैं जो उप चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए आतुर हैं। उप चुनाव में पार्टी संगठन की ओर से तैयारियां तेज हैं। चार मंत्रियों का समूह मानीटरिंग कर रहा है और संगठानात्मक स्तर से बैठकों का सिलसिला जारी है। बूथ सेक्टरों पर ज्यादा जोर है। वहीं पन्ना प्रमुखों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक संपर्क का लक्ष्य है। कुंदरकी सीट भाजपा के लिहाज से काफी कठिन मानी जाती है फिर भी उप चुनाव में काफी क्रेज है। इस बार भाजपा के सिंबल के लिए 31 भाजपा नेताओं ने टिकट मांगा है। जिन्होंने पार्टी नेताओं से अपनी पैरवी भी की है। इसमें नौ मुस्लिम प्रत्याशी भी हैं जो अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से अन्य भाजपा नेताओं के माध्यम से टिकट का जुगाड़ फिट करने में जुटे हैं।
भाजपा से पूर्व में चुनाव में किस्मत आजमा चुके रामवीर सिंह, कमल प्रजापति भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं तो जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, दिनेश ठाकुर समेत कुछ और नेताओं के नाम भी टिकट की लाइन में हैं। भाजपा में कई बार टिकट वितरण में चौंकाने वाले नाम सामने आते हैं ऐसे में अभी से कुछ भी कहना मुश्किल है पर टिकट को लेकर पैरवी अब काफी तेज हो चुकी है। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल कहते हैं कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है टिकट कोई भी मांग सकता है। कुल 31 लोग टिकट मांग रहे हैं। एक का ही नाम फाइनल होगा। संगठन अपनी तैयारियों में जुटा है।
चार मंत्रियों को सौंपी गई कुंदरकी की जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार के चार मंत्री धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह सैनी और गुलाब देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो लगातार कुंदरकी की मानटरिंग कर रहे हैं। संगठन की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर से विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी सतपाल सैनी, डा. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान, हरि सिंह ढिल्लो को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।