इंटेलिजेंस परीक्षा में शामिल हुए चौदह सौ छात्र- छात्राएं
Moradabad News - सरोज एकेडमी ऑफ़ इंटेलिजेंस में रविवार को 6 से 16 वर्ष के 1400 बच्चों के लिए इंटेलिजेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क परीक्षा का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार...

सरोज एकेडमी ऑफ़ इंटेलिजेंस में बच्चों के लिए रविवार को इंटेलिजेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। परीक्षा में 6 से 16 वर्ष के 1400छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया व चौपाहिया वाहन आने से विद्यालय के सामने जाम की स्थिति बन गई। सरोज एकेडमी ऑफ इंटेलिजेंस में क्षेत्र के बच्चों के लिए इंटेलिजेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में अलग-अलग आयु श्रेणियों में 06 से 16 वर्ष की आयु के 1400 से अधिक छात्र -छात्रा सम्मिलित हुए।
संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों के लिए यह परीक्षा निःशुल्क आयोजित की गई है। यह परीक्षा ठाकुरद्वारा की नई पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों से तैयार करने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएगी। परीक्षा का परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विद्यालय के स्टाफ के निरंतर सक्रिय रहने के बावजूद विद्यालय के सामने फैजुल्लागंज मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। विद्यालय के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान ने स्टाफ की मदद से व्यवस्था बनाई, जिससे लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।