दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसएसपी से शिकायत
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुल्लानो वाला निवासी फाजिल अंसारी आरटीआई कार्यकर्ता है। उसके पिता यूनुस के नाम से दो किलो वाट का बिजली कनेक्शन है।...
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुल्लानो वाला निवासी फाजिल अंसारी आरटीआई कार्यकर्ता है। उसके पिता यूनुस के नाम से दो किलो वाट का बिजली कनेक्शन है। पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को विद्युत विभाग ने छापा मारकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। 19 फरवरी को लगभग अट्ठाइस हजार रुपए जुर्माने के जमा करा दिए थे।
उसके बाद फाजिल अंसारी रसीद लेकर बुद्धि विहार स्थित थाना बिजली थाना पहुंचा। वहां तैनात दारोगा ने मुकदमा खत्म कराने के लिए कोर्ट की फीस 1150 रुपए और थाने का खर्चा देने की बात कही। आरटीआई कार्यकर्ता ने पैसे देने में असमर्थता जताई। इस पर गुस्से में आकर दरोगा ने रसीद वापस कर दी। कहा कि खर्चा लेकर आना तभी केस खत्म हो सकेगा। आरटीआई कार्यकर्ता ने पूरे मामले की बातचीत को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरटीआई कार्यकर्ता फ़ाज़िल अंसारी ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर वीडियो और प्रार्थना पत्र देकर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने आरटीआई कार्यकर्ता फाजिल अंसारी को जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।