'सरकारी योजनाओं का सभी को लाभ दिलाएं'
Moradabad News - जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या ने सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य...
सीडीपीओ कार्यालय का मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यों की बारीकी से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी पंजिकाओं को अधतन रखना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पोषण, ओटीपी आधार वेरीफिकेशन, पोषाहार पंजिका की जांच की, अन्नप्राशन, गोद भराई आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित करने के आवश्यक निर्देश सीडीपीओ को दिए। डीपीओ ने सर्वप्रथम कार्यालय कर्मी और मुख्यसेविका की उपस्थिति पंजिका जायजा लिया। डीपीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ के लिए पंचायत के गांव में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यसेविका अपने क्षेत्र में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों को इसके प्रति जागरुक करते हुए अधिक लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करें। इसकी सूची समय से कार्यालय में जमा करें, ताकि जिला को समय से उपयोगिता मिल सके। उन्होंने आईसीडीएस द्वारा संचालित अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम को प्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्सेविका सेविका नीलम यादव, शिवकुमारी ब्लॉक समन्वयक अतुल शर्मा, श्री ओम आदि मौजूद रहे।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।