घायल मिलकर्मी की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
Moradabad News - मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के राणा शुगर मिल में सोमवार दोपहर एक श्रमिक का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने मिल में शव रखकर हंगामा कर दिया। श्रमिक...
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के राणा शुगर मिल में सोमवार दोपहर एक श्रमिक का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने मिल में शव रखकर हंगामा कर दिया। श्रमिक रविवार को हादसे में घायल हुआ था, उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। बाद में आठ लाख की आर्थिक सहायता मिल प्रबंधन की ओर से दिए जाने के बाद परिजनों ने शव उठने दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव डांडी दुर्जन निवासी दीपक (22) राणा शुगर मिल बेलबाड़ा भोजपुर में मजदूरी करता था। उसकी ड्यूटी फैक्ट्री में गन्ना डालने वाली चेन के पास थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना उतरवाने के लिए दीपक ने रस्सा खोला और उसे टूल बाक्स में डाल रहा था। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली चलने से दीपक उसकी चपेट में आ गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से कॉसमॉस में भर्ती कराया गया था। सोमवार दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दीपक की मौत के बाद उसका शव लेकर परिजन और ग्रामीण सीधे राणा शुगर मिल पहुंच गए। फैक्ट्री के चेन के पास ही शाम चार बजे शव रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन मुआवजा और एक नौकरी की मांग कर रहे थे। पहले मिलकर्मियों ने खुद समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया। बाद में एसएचओ भोजपुर मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार प्रियंका जयसवाल भी वहां पहुंचीं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के समझाने भी परिवार के लोग शांत नहीं हुए। बाद में पुलिस-प्रशासन ने मृतक के परिजनों की मिल प्रबंधन से वार्ता कराई। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद मिल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। एसएचओ भोजपुर मनोज सिंह ने बताया कि समझौता होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हंगामे के चलते करीब चार घंटे तक मिल में काम प्रभावित रहा।
रविवार को हादसे में श्रमिक दीपक घायल हो गया था। उसे मैं खुद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। मौत के बाद परिवार वालों ने मुआवजे की मांग की। मिल प्रबंधन की ओर से आठ लाख रुपये का चेक दिया गया है।
-एसपी गर्ग, जीएम राणा शुगर मिल
मिल में हंगामे की सूचना पर हमारी टीम पहुंची थी। भगतपुर थाने से भी फोर्स बुलाया गया था। मिल प्रबंधन से वार्ता करने के बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज सिंह, एसएचओ भोजपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।