श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-फाफामऊ को विस्तार, तीन फेरे होंगे
Moradabad News - मुरादाबाद,वरिष्ठ संवाददाता।श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-फाफामऊ को विस्तार, फेरे होंगेश्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-फाफामऊ को विस्तार, फेरे होंगेश्रीमाता वैष्
महाकुम्भ में यात्री सुविधा के लिए रेलवे ने एक और ट्रेन को विस्तार से चलाने का फैसला किया है। श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ (04601-02)ट्रेन के फेरे में विस्तार दिया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ ट्रेन को पहले एक ट्रिप के लिए 24 जनवरी से संचालित किया जाना था। अब इसे विस्तार दिया गया है। स्पेशल ट्रेन अब 24 जनवरी के अलावा 7 फरवरी व 14 फरवरी को संचालित किया जाएगा। इसी तरह वापसी में फाफामऊ -श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा ट्रेन को 25 जनवरी को चलाया जाना था पर अब यह ट्रेन 8 व 15 फरवरी को भी चलेगी। ट्रेन का सहारनपुर-लखनऊ के बीच मुरादाबाद व बरेली में स्टापेज रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।