वक्फ संशोधित बिल को लेकर रेलवे में अलर्ट, जीआरपी सतर्क
Moradabad News - मुरादाबाद। बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधित बिल पेश किया गया। इस बिल पर संसद
बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधित बिल पेश किया गया। इस बिल पर संसद में विरोध के चलते रेलवे में हाई अलर्ट रहा। बिल पेश करने के दौरान विपक्ष के विरोध किए जाने से रेल प्रशासन भी चौकस हो गया। लिहाजा संसद में चल रही कार्यवाही को देखते हुए रेलवे पुलिस ने स्टेशन और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। सुबह सवेरे ही जीआरपी और आरपीएफ स्तर पर सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए। बिल को लेकर स्टेशन आदि पर किसी तरह के हंगामे की संभावना को देखते हुए जीआरपी ने स्टेशन का जाएजा लिया। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला व सीओ अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में बुधवार को जीआरपी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सिपाही और फोर्स के संग रेलवे प्लेटफॉर्म और अन्य सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। जीआरपी ने स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, एफओबी, वेटिंग हाल, टिकट विंडो समेत तमाम जगहों पर जीआरपी लगातार गश्त पर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।