Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndian Farmers Union Demands Release of Protest Leaders from Jail

जेल में बंद किसान नेताओं की रिहाई को उठाई मांग

Moradabad News - भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 3 दिसंबर से गौतम बुद्ध नगर जेल में बंद आंदोलनकारी किसान नेताओं को रिहा किया जाए। किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 17 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कहा कि गौतम बुद्ध नगर जेल में 3 दिसंबर से बंद आंदोलनकारी किसान नेताओं को ससम्मान रिहा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि किसान वर्ष 2012 से लगातार समस्याओं को उठाते रहे हैं, लेकिन आज तक समस्याओं पर विचार नहीं किया गया। मांग उठाई गई कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए उसका सम्मान रिहाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव प्रेम सिंह, विवेक यादव, ओमवीर यादव, युवा तहसील अध्यक्ष बिलारी चरन सिंह यादव, मंडल महासचिव सत्यवीर सिंह, रामेश्वर, मोहर सिंह यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें