रुड़की में 11 दिनों तक रुकेंगी बेगमपुरा समेत 16 ट्रेनें
Moradabad News - रुड़की में भारतीय सेना अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। रेलवे ने जम्मू और अमृतसर के लिए आठ जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव रुड़की स्टेशन पर सुनिश्चित किया है। यह ठहराव 10 से 22 दिसंबर तक...
रुड़की में भारतीय सेना अग्निवीर में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। रेल मंडल के रुड़की में आयोजित होने वाली भारतीय सेना(अग्निवीर) में भर्ती को रेलवे ने भी इंतजाम किए हैं। जम्मू व अमृतसर के लिए संचालित आठ जोड़ी ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रहेगा। रेलवे ने रुड़की में रुकने वाली बेगमपुरा,जननायक समेत 16 ट्रेनों को शामिल किया गया है। 10 से 22 दिसंबर तक ट्रेनें रुड़की में रुकेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रुड़की में अग्निवीर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अग्निवीर में भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इंतजाम किए है। इस रुट पर चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को रुड़की में ठहराव निर्धारित किया गया है। ट्रेनों को दो मिनट का स्टापेज रहेगा। बताया कि इस रुट पर चलने वाली अप व डाउन साइड की ट्रेनों को ठहराव होगा। अस्थाई ठहराव मंगलवार से 22 दिसंबर तक जारी चलेगा।
जननायक एक्स. -15211-12
जनसाधारण 15531-32
बेगमपुरा 12237-38
हिमगिरी एक्स. 12331-32
मोरध्वज एक्स. 12491-92
दुर्गियाना एक्स. 12357-58
कोलकत्ता-नांगलडैम 12325-26
अकाल तख्त 12317-18
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।