Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndia s 21st Livestock Census Begins with 50 Enumerators in Thakurdwara
क्षेत्र में पशु की गणना का कार्य शुरू
Moradabad News - भारत सरकार के निर्देशानुसार, पशुपालन विभाग ने 21वीं पशु गणना का कार्य शुरू कर दिया है। 50 गणनाकार गांव-गांव जाकर घर-घर पशुओं की गणना करेंगे। पशुपालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पालतू पशुओं की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 08:20 PM
ठाकुरद्वारा। भारत सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा 21वीं पशु गणना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसके लिए क्षेत्र में 50 गणनाकार लगाए गए हैं। टीम गांव-गांव घर घर तक पहुंच कर पशु गणना करेगी। यह जानकारी पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिवकुमार राणा ने देते हुए बताया कि पशु गणना करने वाले प्रत्येक गांव शहर में जाकर घर-घर गणना करेंगे। उन्हें पहचान पत्र भी निर्गत किए गए हैं। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया है कि वह गाय , भैंस , बैल ,बकरी ,भेड़ ,कुत्ता ,मुर्गी आदि पालतू पशुओं की पूर्ण जानकारी टीम को दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।