ईपीसीएच ने आर्टिगिआनो इन फिएरा में भारतीय हस्तशिल्प की प्रस्तुति की
Moradabad News - मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने इटली के मिलान में एएफ-एल आर्टिगिआनो इन फिएरा के 28वें संस्करण में भारतीय हस्तशिल्प पवेलियन स्थापित किया। इस पहल का उद्देश्य भारतीय निर्यातकों को...
मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने इटली के मिलान में 8 दिसंबर तक आयोजित एएफ-एल आर्टिगिआनो इन फिएरा के 28वें संस्करण में विशेष भारतीय हस्तशिल्प पवेलियन स्थापित किया है। इसमें भागीदारी से भारतीय निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने और भारत के विविध हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच हासिल है। इंडिया पवेलियन का औपचारिक उद्घाटन इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्य दूत लावण्या कुमार, आर्टिगियानो के अध्यक्ष एंटोनियो इंटिग्लिएटा, सदस्य निर्यातकों, मास्टर शिल्पकारों, आईटीपीओ, पीडीईएक्ससीआईएल, एचईपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। मिलान में लावण्या कुमार ने इंडिया पवेलियन का उद्घाटन करते हुए भारतीय हस्तशिल्प को वैश्विक बाजारों में लाने और देश से हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे परिषद के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा कि एएफ-एल आर्टिगियानो इन फिएरा अंतरराष्ट्रीय शिल्प विक्रय प्रदर्शनी यूरोप का एक महत्वपूर्ण बिजनेस टू कस्टमर खुदरा मेला है, जो हस्तशिल्पों को समर्पित है। मेले में 100 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक प्रदर्शक और 10 लाख से अधिक लोग आए हैं। कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि इस बार ईपीसीएच के 20 सदस्य निर्यातक ईपीसीएच इंडिया पवेलियन में भाग ले रहे हैं, जिसमें फैशन जूलरी और एक्सेसरीज, होम टेक्सटाइल और फर्निशिंग, बैग, शॉल, अगरबत्ती, मिनिएचर पेंटिंग्स इत्यादि उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।