सिंचाई विभाग के ऑपरेटर को कार से किया अगवा
Moradabad News - स्वतंत्रता दिवस पर मैनाठेर थाना क्षेत्र से सिंचाई विभाग के ऑपरेटर और उनके बेटे का अपहरण किया गया। ऑपरेटर को दूसरे दिन तहारपुर के पास छोड़ा गया, लेकिन बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं है। डीआईजी ने एसएसपी...
स्वतंत्रता दिवस पर कार सवार लोगों ने लड़की भगाने के शक में मैनाठेर थाना क्षेत्र से सिंचाई विभाग के ऑपरेटर को अगवा कर लिया। उनके बेटे को भी गायब कर दिया। दूसरे दिन कार सवार लोग ऑपरेटर को तहारपुर के पास छोड़कर फरार हो गए। ऑपरेटर के लड़के का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बुधवार को पीड़ित ऑपरेटर ने डीआईजी से गुहार लगाई। डीआईजी मुनिराज जी ने एसएसपी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई को कहा है। पीड़ित शरीफ पुत्र जफीर हुसैन नानकार मैनाठेर का रहने वाला है। डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा गुलाम वारिस 15 अगस्त को सुबह घर से निकला था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। शाम को पाकबड़ा निवासी कुछ लोग घर पर आए। बेटी को मेरे बेटे द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अगवा कर लिया। रात भर मारपीट की। दूसरे दिन यह कहकर तहारपुर के पास छोड़कर फरार हो गए कि लड़का और लड़की मिल गए हैं। बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उसके साथ अनहोनी की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।