कोरोना की रोकथाम को लेकर बढ़ाई जाए सतर्कता

बाजारों में फिर से भीड़ बढ़ने के चलते एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को व्यापारियों ने हजारों की भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 12 Feb 2021 07:40 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद

बाजारों में फिर से भीड़ बढ़ने के चलते एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को व्यापारियों ने हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही मास्क और दो गज की दूरी को अनिवार्य घोषित कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोविड-19 टीकाकरण और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में हर्ड इम्युनिटी बढ़ने को लेकर लापरवाही बरतना खतरनाक है। वरिष्ठ चिकित्सकों का यह दावा काफी चिंताजनक है। उनका कहना है कि मानव शरीर में हर्ड इम्युनिटी केवल तीन से सात महीने तक रहती है। इसके बाद कोरोना से लड़ने में शरीर शिथिल हो जाता है। इस दावे पर ठाकुरद्वारा के व्यापारियों ने चिंता जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन से बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय ढूंढने की अपील की है। यहां बता दें कि तहसील मुख्यालय पर प्रत्येक शनिवार को शनिबाजार का आयोजन होता है। इस बाजार में बेहिसाब भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है।

व्यापार मंडल संरक्षक हाजी मुख्तार सैफी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लॉकडाउन के बाद व्यापार में फिर से पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन चिकित्सकों के दावे को देखते हुए बाजारों में भीड़ को नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है।

व्यापारी नेता हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि शनिबाजार में खासतौर से भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिस प्रशासन को मास्क और 2 गज की दूरी की अनिवार्यता लागू करनी चाहिए।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस खान बल्ले भाई ने कहा कि पुलिस प्रशासन शनि बाजार में फड़ दुकान दूर-दूर और सुरक्षित तरीके से लगवाए ताकि कोरोनावायरस संक्रमण फिर से नहीं फैले।

व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चौहान ने कहा कि लापरवाही घातक हो पाए इससे पहले ही सजग होने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें