Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIncrease in Dog Attacks in Thakurdwara 225 Injured in One Month

जनजीवन के लिए खतरा बने कुत्ते, एक माह में 225 को काटा

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में पिछले एक महीने में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं, जिसमें लगभग 225 लोग घायल हुए हैं। आवारा कुत्तों के झुंड बच्चों को डरा रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में इनका इलाज किया जा रहा है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 31 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। नगर से लेकर देहात में कुत्तों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। एक माह में हमले में करीब 225 लोग जख्मी हो चुके हैं। नगर की गलियां हो या फिर गांव के रास्तों पर आवारा कुत्तों के झुंड बच्चों को डराते मिल जाते हैं। प्रतिदिन अनेकों व्यक्ति आवारा जानवरों के शिकार होते हैं। इनमें से कुछ सरकारी अस्पताल पहुंचते है तो बाकी निजी अस्पताल में उपचार करवाना बेहतर समझते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आंकड़ों के अनुसार एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक 225 लोगों का उपचार किया गया। इनको एंटी रेबीज डोज लगाने के साथ पूर्ण उपचार किया गया है। इनमें ज्यादातर को आवारा कुत्तों ने काटा है। मंगलवार को भी सरकारी अस्पताल में पांच मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। इनमें नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी अरशद, पिलकपुर गुमानी निवासी अनमोल, कल्याणपुर निवासी जुनैद और नागलिया नारायण निवासी कार्तिक शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें