Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIncrease in Applicants for Free Admission at Atal Shramik Residential School Amidst Cheating Concerns

मजदूरों के बच्चों की परीक्षा में पड़ेंगे उड़ाका दल के छापे

Moradabad News - अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में निशुल्क पढ़ाई के लिए बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है। कक्षा 6 में 1100 और कक्षा 9 में 600 बच्चों ने आवेदन किया है। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 21 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों के बच्चों की परीक्षा में पड़ेंगे उड़ाका दल के छापे

अंग्रेजी स्कूल की तर्ज पर संचालित अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में निशुल्क पढ़ाई करने के दावेदार बच्चों की संख्या बढ़ जाने के साथ ही इसके लिए आयोजित होने जा रही प्रवेश परीक्षा पर नकल माफिया ने अपनी नजर टिका दी है। इसी को देखते हुए परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने पर श्रम विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक ने कमर कस ली है। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर उड़ाका दस्तों की छापेमारी होगी। मंडल के एक परीक्षा केंद्र पर नकल माफिया के सक्रिय होने से जुड़ी शिकायतें सामने आने के मद्देनजर पैनी निगरानी की जाएगी। मुरादाबाद मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार महतो ने बताया कि रविवार को होने जा रही परीक्षा नकलविहीन कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुरादाबाद में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, अमरोहा में लिटिल स्कॉलर एकेडमी, रामपुर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, संभल में बहजोई इंटर कॉलेज, बिजनौर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

एक साल में दोगुने बढ़े परीक्षार्थी बच्चे

मुरादाबाद। अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में प्रवेश के दावेदार बच्चों की संख्या पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुनी दर्ज की गई है। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार महतो ने बताया कि इस बार कक्षा छह में प्रवेश के लिए ग्यारह सौ और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए छह सौ बच्चों ने आवेदन किया है। पिछले साल कक्षा छह के लिए साढ़े पांच सौ और कक्षा नौ के लिए तीन सौ बच्चों के आवेदन हुए थे। दोनों ही कक्षाओं में 140-140 सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें