Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादInauguration of Chhatta Bridge on Ramganga River by Dr Veer Singh Saini

ग्रामीणों के सहयोग से बने चट्टा पुल का शुभारंभ

ठाकुरद्वारा के ग्राम लालापुर पीपलसाना में रामगंगा तट पर चट्टा पुल का उद्घाटन डॉ. वीर सिंह सैनी ने किया। पुल का निर्माण ग्रामवासियों के सहयोग से 1 लाख 25 हजार रुपये की लागत से हुआ है, जिससे किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 05:42 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना में रामगंगा तट पर चट्टा पुल का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डा. वीर सिंह सैनी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. वीर सिंह सैनी ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से 1 लाख 25 हजार रुपयों की धनराशि से लागत से इस पुल का निर्माण किया गया है। जिससे किसानों को गंगा पार से गन्ने की फसल को लाने के लिए और रोजमर्रा की जिंदगी यापन करने के लिए काफी सुविधा रहेगी। ग्राम वासियों ने चंदा इकट्ठा कर पुल का निर्माण कराया है। इसके लिए ग्रामीणों की जितनी सराहना की जाए कम है। यहां ग्राम प्रधान इरफान सलमानी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी महिपाल सिंह सैनी ,कुलदीप सिंह सैनी, ओमकार बिश्नोई पहलवान विमल बिश्नोई कृपाल सिंह सैनी नेताजी हरीराज सिंह सैनी ,विपिन कुमार सैनी , दिलीप कुमार सैनी, निर्मल सिंह सैनी ,बाबू मलिक, बबली बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें