Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIn-laws attacked by lonely woman at home

घर में अकेली महिला पर ससुरालीजनों ने बोला हमला

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर निवासी शबाना पत्नी नईम ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में मेहनत मजदूरी करने गया है। वह घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि उसका जेठ नसीम, जेठानी परवीन, देवर नौशाद व देवरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 19 July 2020 07:13 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर निवासी शबाना पत्नी नईम ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में मेहनत मजदूरी करने गया है। वह घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि उसका जेठ नसीम, जेठानी परवीन, देवर नौशाद व देवरानी नरगिश उसके साथ आएदिन झगड़ा करते हैं। बीते बुधवार को वह अपने कमरे में अकेली थी। आरोप है कि तभी उसका जेठ, जेठानी, देवर, देवरानी एक राय होकर उसके घर में घुस आए और गाली गलौच करने लगे। इसका विरोध करने पर हमलावर लोगों ने उसके बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देखकर हमलावर गला रेतकर जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। उधर कोतवाल सत्येंद्र पंवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें