रामगंगा नदी किनारे गांवों में धड़ल्ले से हो रहा खनन
रामगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में कई लोग अवैध खनन कर रहे हैं। गांवों से सैकड़ों ट्राली रेता प्रतिदिन निकाला जा रहा है, जबकि सरकार ने अधिकृत ठेकेदारों को टेंडर दिए हैं। अवैध खनन से सरकार को भारी...
थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में कई लोगों ने खनन को ही मुख्य धंधा बना डाला है क्षेत्र से रोज ही सैकड़ों ट्राली रेता क्षेत्र में कई स्थानों पर चला जाता है। क्षेत्र के गांव सराय खजूर, मुस्तापुर खण्डसाल, मानपुर,संदलीपुर,सलावा खेडा सहित एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में राम गंगा से रेता खनन कर रात को ही क्षेत्र में सप्लाई कर देते है। जब की मुरादाबाद सहित कई पोइंट सरकार द्वारा ही टेंडर जारी कर ठेकेदारों को अधिकृत किये गये है जहां से सरकारी रशीद के बाद ही रेता क्षेत्र के गांवों में पहुंचता है। लेकिन क्षेत्र में हो रही अवैध खनन के कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही अवैध खनन पर सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए जा रहे है,उन पर अमल नहीं किया जा रहा है। खनन करने वालों को कानून या पूलिस का डर नहीं होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।