Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIllegal construction seal of builder near bypass

बाईपास के पास बिल्डर का अवैध निर्माण सील

Moradabad News - मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मझोला इलाके में कथित अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 5 March 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मझोला इलाके में कथित अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने मैसर्स परंपरा बिल्डर्स के पराग अग्रवाल पर बरेली हाईवे बाइपास रोड पर वीरपुर गांव के पास एक लाख वर्गमीटर भूखंड पर नक्शा पास कराए बिना निर्माण किए जाने का आरोप लगाया।

प्राधिकरण ने निर्माण को अवैध घोषित करके इसे सील कर दिया। एमडीए के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध निर्माण की बात संज्ञान में आने पर निर्माणकर्ता के विरुद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत वाद दायर करके नोटिस भेजा गया था। लेकिन, बिल्डर की ओर से निर्माण निरंतर जारी रखने के चलते इसे सील करने के आदेश जारी किए गए। प्राधिकरण के सचिव की ओर से निर्माण को सील करने के लिए डीएम व एसएसपी से पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण सील करने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें