वेव मॉल के सामने बिल्डर का अवैध निर्माण सील
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को वेव मॉल के सामने स्थित साईं गार्डन में बिल्डर की तरफ से किए जा रहे निर्माण को अवैध बताकर इस पर सील...
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को वेव मॉल के सामने स्थित साईं गार्डन में बिल्डर की तरफ से किए जा रहे निर्माण को अवैध बताकर इस पर सील लगा दी। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ वेव मॉल के सामने साईं गार्डन पर पहुंची और राजन एनक्लेव निवासी एसीसी बिल्डर्स के पार्टनर मनोज आहूजा की तरफ से 1045 वर्गमीटर पर किए अतिरिक्त बाउंड्रीवॉल निर्माण को अवैध घोषित करके प्राधिकरण की सील लगा दी।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी यशु रुस्तगी ने बताया कि अवैध निर्माण संज्ञान में आने के बाद उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के अंतर्गत वाद दायर करते हुए निर्धारित धाराओं के अंतर्गत कार्य रोकने के लिए निर्माणकर्ता को नोटिस भेजा गया था, लेकिन, अवैध निर्माण जारी रखे जाने के चलते सिविल लाइन थाने से पुलिस फोर्स को साथ लेकर सील लगाने की कार्रवाई की गई। वीसी ने जनता से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराकर ही निर्माण आरंभ करने का अनुरोध किया अन्यथा की स्थिति में इसे सील करने व ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।