इग्नू अध्ययन केंद्र में अब 31 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन
मुरादाबाद में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। सत्रांत परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई गई है, जो अब बिना विलंब...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 Oct 2024 06:24 PM
Share
मुरादाबाद। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है। इग्नू अध्ययन केंद्र हिंदू कॉलेज के समन्वयक प्रोफेसर एके सिंह ने बताया पीजी, यूजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अब इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्तूबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि भी विस्तारित कर दी है। अंतिम तिथि को 15 अक्तूबर से बढ़ाकर बिना विलंब शुल्क के 27 अक्तूबर कर दिया गया है। 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।