मानवी मिस फ्रेशर और आशुतोष बने मिस्टर फ्रेशर
आईएफटीएम विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पहले वर्ष के छात्रों के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की। कार्यक्रम की शुरुआत डीन प्रो. नवनीत वर्मा द्वारा दीप...
आईएफटीएम विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के डीन प्रो. नवनीत वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण कर किया। उन्होंने बताया कि विवि का अनुभव जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन बीफार्मा, द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेया सिंह और मो. महीन ने किया। इस दौरान साहू ओंकार सरन स्कूल ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. अरुण कुमार मिश्र, फार्मेसी एकेडमी की विभागाध्यक्षा डॉ. श्वेता वर्मा, डॉ. जी. इस्लाम, डॉ. विजय शर्मा समेत फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान निर्णायक मंडल ने मानवी शर्मा को मिस फ्रेशर एवं आशुतोष गुप्ता को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।