आईएफटीएम की कबड्डी टीम जालंधर रवाना
Moradabad News - आईएफटीएम विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जालंधर रवाना हो गई है। कुलाधिपति राजीव कोठीवाल और अन्य अधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।...
आईएफटीएम विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, जालंधर में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जालंधर रवाना हो गई। इस अवसर पर विवि के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल, कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय एवं कुलसचिव संजीव अग्रवाल ने टीम को रवाना करते हुए कोच कपिल गिल एवं टीम के सभी 12 सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विवि के प्रति कुलपति एकेडमिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं खेल निदेशक डॉ. वैभव त्रिवेदी ने बताया कि 13 से 16 नवंबर तक प्रतियोगिता चलेगी। टीम पूरी तरह तैयार है। इस अवसर पर शशांक चौधरी, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।