Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHusband Throws Wife Out Over Dowry Demand Legal Action Taken

दहेज की मांग पूरी नही होने पर निकाला मुकदमा दर्ज

Moradabad News - दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी बबीता को घर से निकाल दिया। शादी के बाद से बबीता को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पति और ससुराल वालों ने चार लाख रुपए और बाइक की मांग की। बबीता ने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 6 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग पूरी नही होने पर निकाला मुकदमा दर्ज

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता की ओर से ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्र के गांव दाढी महमूदपुर की रहने वाली बबीता पुत्री धर्मपाल ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व धनौरा थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी शुभम पुत्र महेन्द्र के साथ हुई थी। बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज कम लाने को लेकर परेशान किया जाने लगा। आरोप लगाया कि ससुराल वाले कुछ दिन से चार लाख रुपए व वाइक लाने की मांग करने लगे। साथ ही पति, ससुर, सास,बबीता,जेठ अर्जुन,जेठानी बब्ली ने मारपीट शुरू कर दी। तीन अप्रैल को देर शाम को ही उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह से सूचना देकर मायके वालों को बुलाया, छजलैट थाने में तहरीर देकर सभी पर मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें