कुंदरकी चाय नहीं बनाने से नाराज़ पति ने पत्नी के चेहरे पर डाला गर्म पानी
Moradabad News - कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर गर्म पानी डाल दिया क्योंकि उसने चाय बनाने में देरी की। इससे पत्नी का चेहरा झुलस गया। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...

थाना क्षेत्र में पत्नी के द्वारा चाय नही बनाने से नाराज़ पति ने सोती हुई पत्नी के चेहरे पर पति ने गर्म पानी डाल दिया। गर्म पानी से पत्नी का चेहरा झुलस गया। पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के नगला कमाल निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि महिला का पति रिंकू मामूली बातों पर गाली गलौच और मारपीट करता है। आरोप है 18 अप्रैल को मेरे पति ने चाय बनाने के लिए कहा इस दौरान चाय बनाने में कुछ देरी होने पर महिला के पति ने रिंकू ने पत्नी के चेहरे पर गर्म पानी डाल दिया जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।