Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादHusband Gives Triple Talaq to Wife After Argument Over Loan Repayment

ससुर ने दामाद से मांगे उधार के रुपये तो पत्नी को दिया तलाक

कुंदरकी के एक गांव में ससुर ने दामाद से उधार के रुपये मांगे, जिसके बाद दामाद अशरफ ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 13 Nov 2024 06:21 PM
share Share

कुंदरकी। थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर ने दामाद से उधार के रुपये मांगे तो आरोपी ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बाद में उसे घर से भी निकाल दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के पीतपुर निवासी उस्मान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ माह पहले उस्मान ने अपने दामाद अशरफ को कारोबार करने के लिए उधार 90 हजार रुपये दिए थे। जरूरत पड़ने पर जब ससुर ने दामाद से पैसे का तकादा किया तो आरोपी दामाद अशरफ टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद ससुर अपने दामाद के घर पैसे मांगने के लिए गए थे। आरोप है कि रुपये मांगने पर अशरफ अपने ससुर के साथ गाली गलौज करने लगा। पत्नी के बीच मे बोलने पर आरोपी ने पत्नी और पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर आरोपी ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें