Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHousing development transmission line fault two-and-a-half-hour power failure

आवास विकास ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट, ढाई घंटे गुल रही बिजली

Moradabad News - आवास विकास ट्रांसमिशन लाइन में गुरुवार सुबह फाल्ट हो गया, जिसकी वजह से आवास विकास, बुद्धि विहार के सभी सेक्टरों में बिजली गुल हो गई। फाल्ट को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 18 March 2021 07:51 PM
share Share
Follow Us on
आवास विकास ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट, ढाई घंटे गुल रही बिजली

आवास विकास ट्रांसमिशन लाइन में गुरुवार सुबह फाल्ट हो गया, जिसकी वजह से आवास विकास, बुद्धि विहार के सभी सेक्टरों में बिजली गुल हो गई। फाल्ट को दुरूस्त कराने के लिए विभाग ने शट डाउन लेकर काम शुरू कराया। इसके चलते क्षेत्र के लोग ढाई घंटे बिना बिजली के रहे।

गुरूवार सुबह ट्रांसमिशन आवास विकास 132 केवीए के बिजलीघर में फाल्ट हो गया। ब्रेकर में दिक्कत आने पर उसको सही कराने के लिए ट्रांसमिशन ने शट डाउन लिया। आवास विकास ट्रांसमिशन में दिक्कत के चलते सुबह साढ़े नौ बजे ही बुद्धि विहार फेज वन, टू और आवास विकास के सभी सेक्टरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। एक घंटे तक बिजली सुचारू न होने पर जब पता किया गया तो ब्रेकर में फाल्ट की दिक्कत का पता चला। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल बिजली सप्लाई सुचारू हो पाई। जेई ओपी वर्मा ने बताया कि आवास विकास ट्रांसमिशन से जाने वाली 33 हजार केवीए की लाइन में सुबह फाल्ट हुआ था,जिसको दुरुस्त कराने के लिए शट डाउन लेकर काम चल रहा है, फाल्ट दुरूस्त होते ही सप्लाई सुचारू करा दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें