Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHindustan s 13th Foundation Day Celebrated with Awards Ceremony Honoring Muradabad Gems

हेमा मालिनी के हाथों पुरस्कार पाकर खिले मुरादाबाद रत्नों के चेहरे

Moradabad News - हिन्दुस्तान के 13वें स्थापना दिवस पर मुरादाबाद में पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 29 लोगों को मुरादाबाद रत्न सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
हेमा मालिनी के हाथों पुरस्कार पाकर खिले मुरादाबाद रत्नों के चेहरे

हिन्दुस्तान के 13वें स्थापना दिवस पर पंचायत भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुरादाबाद के रत्नों को सम्मानित किया गया। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के हाथों पुरस्कार पाकर इन रत्नों के चेहरे खिल उठे। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने ‘राधे-राधे कहा और हल्की हंसी फिर झुककर नमस्कार कर सभी का अभिवादन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हेमा मालिनी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने 29 लोगों को मुरादाबाद रत्न सम्मान देकर विभूषित किया। इसके अलावा मंच से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिन्दुस्तान का 13 वर्षों से अटूट साथ निभाने वाले 70 लोगों को सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान 13वें स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र के दिग्गजों के बीच हुए कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में हिन्दुस्तान के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सम्मानित होने वाले हिन्दुस्तान रत्न व अटूट साथ निभाने वाले लोगों ने हिन्दुस्तान के साथ अपने सफर को साझा किया। लांचिंग के साथ ही जनसहयोग से हिन्दुस्तान ने शहर के लोगों के साथ जिस तरह अपनी यात्रा शुरू की, उसमें जनता का अथाह प्यार शामिल रहा।

इन्हें मिला मुरादाबाद रत्न सम्मान

हिन्दुस्तान समाचार पत्र के 13 वर्ष पूरे होने पर हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड से 29 विभूतियों को नवाजा गया। इसमें एके एक्सपोर्ट्स से एडवोकेट कुलदीप सिंह, डिजायर्ड होम्स एंड द सीक्रेट होमिको फर्नीशिंग से अतीव अग्रवाल, सूची इवेंट्स से चारू शुक्ला, वीएमसीसी कोचिंग से दानिश मंसूर, नूफर्म फ्रोजेन प्राइवेट लिमिटेड (अमरोहा) से दिव्यांशु अग्रवाल व कनू अग्रवाल, श्री माधव आई एंड हर्ट केयर सेंटर से डॉ. अपूर्व मित्तल व डॉ. उपमा अवस्थी, क्रेस्ट हॉस्पीटल से डॉ. गरिमा गर्ग, सनसाइन हॉस्पीटल (गोला गोकर्णनाथ) से डॉ. कौशल वर्मा, अपेक्स हॉस्पीटल से डॉ. लीना मेहरोत्रा, फोकस हेल्थकेयर (बरेली) से डॉ. मोहित अग्रवाल, शुभम नर्सिंग होम से डॉ. नीतू रस्तोगी, नाथ आई केयर एंड डायग्नोस्टिक्स से डॉ. रश्मि लता, गंगाशील ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल एंड इंस्टीट्यूशंस (बरेली) से डॉ. शालिनी माहेश्वरी, एंजल सैलून से ममता माहेश्वरी, देवभूमि इंटरप्राइजेज (रामपुर) से मुकुल अग्रवाल, गुलाब ग्र्रुप से मुस्ताजब हुसैन व जैनुलआब्दीन, बीएसडी एकेडमी (अमरोहा) से नितिन धारीवाल व सुशीला धारीवाल, वीनस मेकओवर एंड एकेडमी से प्रियंका अवस्थी, अमरोहा कॉलेज ऑफ ला (अमरोहा) से रिचा सिंह, रॉयल इंडिया एक्सपोर्ट से सलिल सक्सेना, बृजलाल किशनलाल ज्वेलर्स एंड मैन्यूफेक्चरर्स से संजय अग्रवाल, चड्ढा इंफ्राटेक लिमिटेड से सरदार गुरजीत सिंह चड्ढा, एडवांस आयरिस हेयर लेजर स्किन क्लीनिक से शुभम अग्रवाल, आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स से शुभम गोयल, इंडियन बुक हाउस से सुनील अरोरा व शेरी अरोरा, हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स से रचित प्रकाश, बिंदल्स से विकास बिंदल व नेहा बिंदल, टेंपटेशन से मुकेश त्यागी व करनवीर सिंह, सिद्ध मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल से डॉ. अनुराग मेहरोत्रा को मुरादाबाद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त कर सभी विभूतियों ने आभार व्यक्त किया। दूसरी ओर हिन्दुस्तान परिवार ने भी उन सभी लोगों का आभार जताया जो हिन्दुस्तान की यात्रा में शामिल रहे।

इनसे है हमारा अटूट साथ, मंच से किए गए सम्मानित

दादा माहेश्वर तिवारी व मक्खन मुरादाबादी का हिन्दुस्तान के साथ संबंध निशब्द है। ये दोनों ही लोग हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति हमारे बीच उनके परिजनों के रूप में रही। दादा माहेश्वर का सम्मान उनके बेटे समीर तिवारी व मक्खन मुरादाबादी का सम्मान उनके पुत्र प्रत्यक्ष देव त्यागी को दिया गया। इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, वरिष्ठ गजलकार जमीर दरवेश, सुधाकर रंजन त्यागी, एडवोकेट जुनैद एजाज, वरिष्ठ नवगीतकार योगेंद्र वर्मा व्योम, सिनेमेटोग्राफर ऋषिदेव शर्मा, मास्टर टीकाराम, आनंद सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, कोठीवाल डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर केके मिश्रा, आजम अंसारी, रोहिताश सपड़ा, अपूर्वा शर्मा, परिवर्तन संस्था के कपिल कुमार, रमेश आर्या, एडवोकेट आनंद मोहन, डीएमआर हॉस्पीटल से डॉ. मंजेश राठी, जिज्ञासा हॉस्पीटल से डॉ. सीपी सिंह, ओरेकल आई केयर से डॉ. गिरिजेश कैन, चर्म रोग एंड कॉस्मेटिक क्लीनिक से डॉ. ऋषि गोयल, स्कॉलर्स डेन की निदेशिका अंजलि ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, एमआईटी के डायरेक्टर वाईपी गुप्ता व सुधीर गुप्ता, प्रोजेक्ट स्नेह की डायरेक्टर शिखा गुप्ता, एलडीमेडी ग्रुप के चेयरमैन राजेश रस्तोगी, गुरुकुल चोटीपुरा (अमरोहा) से सुमेधा आर्या, मेडिप्लास्ट हॉस्पीटल से डॉ. गुरप्रीत सिंह कालरा, आकाश अल्ट्रासाउंड से डॉ. आरके शर्मा, पुष्पांजलि होमियोपैथिक से डॉ. संदीप वर्मा, अंबा हेल्थ क्लीनिक से डॉ. आरएस सिंह, एशियन विवेकानंद हॉस्पीटल से अतुल भटनागर, होटल कार्बेटव्यू से राहुल सक्सेना, उना आर्किटेक्ट एंड इंजीनियरिंग से कविश राना, हिंदू जागरण मंच व ब्राह्मण सभा से इंग्लेश शर्मा, आरके कैटरिंग से मनोज कुमार, ग्लोबल किआ से अनिल वर्मा, वासु अर्जुन हुंडई से गौरव सक्सेना, ठाकुर बैट्री से दीपक ठाकुर, सोलंकी राइट होमियो कैंसर हॉस्पीटल से डॉ. एनएस सोलंकी, ओम मेडिकल स्टोर से केशव रस्तोगी, जय अंबे आयुर्वेदिक से अंकुर मित्तल, आंचल प्रापर्टीज से मोहन शर्मा, आंको कैंसर केयर हॉस्पीटल से डॉ. सतवीर सिंह चौहान, नवतप बिल्डर्स से राहुल सिंह, डिजाइनको एक्सपोर्ट से विभोर लोहिया, ई. सुनील शर्मा, वीके बाल निकेतन से गौरव शर्मा, आदित्य स्वीट्स से आशुतोष, वीवी एडवरटाइजिंग से विकास ममगई, मीडिया सॉल्यूशन से प्रखर सक्सेना, मीडिया पंडित से दीपक टंडन, चंदेल मीडिया से प्रदीप चंदेल को सम्मानित किया गया।

सफलता चाहिए तो करें रेस्टलेस मेहनत : हेमा मालिनी

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि सफलता के चाहिए रेस्टलेस मेहनत करनी होगी। समाचार पत्र के 13 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने टीम की सराहना की और बधाई दी। उन्होंने हिन्दुस्तान के कार्यों और प्रयासों की भी प्रशंसा की। बोलीं कि मुरादाबाद में आकर काफी अच्छा लग रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मात्र छह वर्ष की उम्र में ही उन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था। तब से आज तक उन्होंने अपने पैशन और कार्यों को लेकर कभी भी लापरवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन के साथ उन्होंने काम को लिया और करती चली गईं। इंसान की मेहनत हमेशा उसका साथ देती है, इसलिए जरूरी है कि बिना आराम किए अपना काम करते रहिए। फिल्मी दुनिया के साथ राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वाली सिने तारिका हेमा मालिनी ने माना कि हिंदी सिनेमा में किसी कलाकार के लिए बहुत मुश्किल होता है कि सिनेमा के अलावा किसी और क्षेत्र में अपनी दिलचस्‍पी को बनाए रखें। अभिनय, शादी और बच्‍चे होने के बावजूद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने डांस और समाजसेवा के प्रति अपने लगाव को जारी रखा है।

एक-दूसरे का साथ दें और बढ़ते रहें आगे : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने हिन्दुस्तान के आयोजन की सराहना की। कहा कि जिस तरह मुरादाबाद के रत्नों को सम्मानित किया गया है, ये काबिलेतारीफ है। सभी ओर अच्छा-अच्छा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एक काम सभी को करना है, वो है साथ देने का। एक-दूसरे का साथ दें और आगे बढ़ते रहें। हर ओर अच्छा हो रहा है तो हमें और अच्छा होने की जरूरत है। एक-दूसरे का साथ दें और कदम आगे बढ़ाएं तो निश्चित तौर पर सभी की जिंदगी में बेहतर और स्वर्णिम पल आएंगे। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने शहर के लोगों के साथ जिस तरह अपनी यात्रा शुरू की, उसमें जनता का अथाह प्यार है। इस कारण ही हिन्दुस्तान ने यह मुकाम हासिल किया।

बयान ::::::

हिन्दुस्तान यूनिट के 13 वर्ष पूरे होने पर बहुत बधाई। समाचार पत्र ने अनोखे अभियान चलाकर विकास में अहम भूमिका निभाई है। सभी को बधाई।

-सुरेश जैन, कुलाधिपति, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय

----

हिन्दुस्तान अखबार ने लगातार अभियान के माध्यम से जनसरोकार की पत्रकारिता की है। आज यह समाचार पत्र शहरवासियों की आवाज बन चुका है।

-राजीव कोठीवाल, कुलाधिपति, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी

---

निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए समाचार पत्र ने बेहतर आयाम हासिल किए हैं, इसके लिए पूरी टीम को बधाई। अभियान की मदद से इस समाचार पत्र ने शहर को नए आयाम पर पहुंचा दिया है।

-अनुज सिंह, जिलाधिकारी।

---

13 वर्ष के सफर को परिभाषित नहीं किया जा सकता है। हिन्दुस्तान की कई विशेषताएं हैं। इसी विशेषताओं के कारण इस समाचार पत्र की अलग पहचान है।

-सतपाल अंतिल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

हिन्दुस्तान अखबार को यहां पर 13 वर्ष पूरे करने पर बधाई। यह समाचार पत्र लगातार क्रांति लाने का प्रयास करता है। आज इसकी हनक काफी बन चुकी है।

-शैलेष कुमार, वीसी एमडीए।

---

हिन्दुस्तान अखबार जनसरोकार की पत्रकारिता के संग अपने अनोखे अंदाज में खबरों को प्रस्तुत करने के लिए काफी लोकप्रिय हो चुका है।

-डॉ. विशेष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग।

--

हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बेहतर सोच के साथ अब तक सारे कार्य किए हैं। इस समाचार पत्र को 13 वर्ष पूरे करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

-शिखा गुप्ता, डायरेक्टर स्नेह प्रोजेक्ट।

---

इस समाचार पत्र को हर वर्ग पढ़ता है और काफी पसंद करता है। अखबार द्वारा जो भी विशेषांक प्रकाशित किए जाते हैं, उनका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।

-डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, सिद्ध हॉस्पीटल।

-----

हिन्दुस्तान के साथ शुरू से ही जुड़ा हुआ हूं। ये समाचार पत्र शुरू से ही जनता से जुड़े मुद्दों को तबज्जो देता है। सकारात्मक सोच के साथ काम करने के लिए टीम को बधाई।

-विभोर लोहिया, डिजाइनको एक्सपोर्ट

----

हिन्दुस्तान अखबार ने महानगर की समस्याओं को हमेशा प्रमुखता से उठाया है। उसी का असर है कि आज अपना शहर पूरा बदला-बदला दिखता है।

-विकास बिंदल, डायरेक्टर बिंदल्स

---

ये लोग रहे मौजूद

डीएम अनुज सिंह, एमडीए वीसी शैलेष कुमार, एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, एडीआईओएस शतानंद शर्मा, सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया, एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना, आईएफटीएम से प्रति कुलपति प्रो. नवनीत वर्मा, टीएमयू से प्रो. एमपी सिंह, हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत, केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी, हिंदू कॉलेज से प्रो. प्रियंशा सिंह, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. उन्मेश सिन्हा, पीईएस डॉ. श्वेता पूठिया, डॉ. मधुबाला त्यागी, डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत, जीआईसी सलेमपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज अग्रवाल, राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली की प्रधानाचार्य ब्रजबाला तोमर, बबिता मेहरोत्रा, सर्वप्रयास सीता रसोई के कोषाध्यक्ष व संस्थापक कमल किशोर गोला व रवि यदुवंशी, वाईईपीपी क्लब से नेहा मेहरोत्रा, दिव्या अग्रवाल, अनुभा रस्तोगी, मानसी टंडन, वीनू आहूजा, गंगा आरोग्य धाम से डॉ. महजबीं परवीन, स्माइलिंग ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की अध्यक्ष अंजलि गुप्ता, कृतिका सैनी, मोनिका, शालू सैनी, रेखा मदान, परियोजना अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, डीसी मनरेगा आरपी भगत, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला प्रबंधक एनआरएलएम मानवेंद्र तिवारी, समाज कल्याण विभाग से समीउल्लाह, ऑटो वेलफेयर यूनियन के संरक्षक किशन लाल सिंह, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नगर विजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता द्वितीय नगर नरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता प्रथम नगर प्रेम प्रकाश, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय अरुण कुमार, अखिल भारतवर्ष यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. सोमवीर सिंह, दिव्य योग केंद्र आर्य समाज मंडी बांस, योग विशेषज्ञ डॉ. मनोज रस्तोगी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महानगर संयोजक विपिन गुप्ता, आर्य समाज स्टेशन रोड से रमेश आर्य, महाराजा अग्रसेन समाज से सचिन सिंघल, जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, परिवर्तन दी चेंज संस्था से प्रिंस, कशिश चौहान, पूनम चौहान, ईवाईएलएम से इशिका सिंह, अल्फाज संस्था से अभिव्यक्ति सिन्हा, आकृति सिन्हा, अमर सक्सेना, मंजू सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, अतुल जौहरी, नीतू सक्सेना, एडवोकेट शरमिताभ सिन्हा, डॉ. पल्लव अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मनोज रस्तोगी, कशिश वारसी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें