Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHindu College Hosts Two-Day Book Fair Students Embrace Reading

पुस्तकें जीवन का आधार : प्राचार्य

Moradabad News - हिंदू कॉलेज में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने उद्घाटन किया और पुस्तकों के महत्व पर जोर दिया। छात्र-छात्राओं ने मोबाइल से दूर रहकर मेले का आनंद लिया और अपनी पसंदीदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 21 March 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
पुस्तकें जीवन का आधार : प्राचार्य

हिंदू कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मेले का भ्रमण किया और अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदीं। मेले का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें जीवन का आधार है। पुस्तकों से न केवल ज्ञानार्जन होता हैं बल्कि, इनसे जीवन जीने के मायने भी सीखे जा सकते हैं। किताबें मनुष्य में बहुत से बदलाव भी ला सकती हैं। पुस्तक मेले में विज्ञान, कला, वाणिज्य के साथ हिंदी और अंग्रेजी साहित्य से जुड़ी पुस्तकों ने सभी को खूब आकर्षित किया। इस दौरान प्रो. एपी सिंह, प्रो. शालिनी राय, प्रो. आनंद कुमार सिंह, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. रमाकांत, प्रो. प्रियंशा सिंह, डॉ. चंद्रजीत, डॉ. चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

छात्र बोले, मोबाइल से दूर रहकर अच्छा लगा

छात्र-छात्राओं ने इस दौरान मोबाइल से दूरी बनाकर लंबा समय पुस्तक मेले में बिताया। छात्रों ने मेले की सराहना करते हुए कहा, इसके आयोजन से काफी समय किताबों को दिया और मोबाइल से दूर रखकर अच्छा लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें