परीक्षण के बाद मादा तेंदुए को चिकित्सक ने बताया स्वस्थ
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव से रेस्क्यू की गई मादा तेंदुए को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चिकित्सक ने स्वस्थ बताया है। मादा तेंदुआ बिना किसी घाव के रेस्क्यू के समय स्वस्थ पाई गई। उसे डियर पार्क में रखा गया...
भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव से रेस्क्यू किए गए मादा तेंदुए को पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए चिकित्सक ने जांच के बाद स्वस्थ बताया है। परीक्षण पूरा करने के बाद डॉ. दक्ष गंगवार ने इसकी पुष्टि की है कि मादा तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान बिल्कुल स्वस्थ मिला है और उसे किसी प्रकार का घाव भी नहीं है। थाना क्षेत्र के सेहल और दादूपुर के बीच स्थित खेतों में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए शिकंजे में फंसने के बाद गुरुवार को रेस्क्यू किए गए मादा तेंदुए को डियर पार्क में रखा गया है। लखनऊ से निर्देश के बाद ही मादा तेंदुए को दोबारा रिलीज किया जाएगा। डीएफओ सूरज ने बताया कि रेस्क्यू की गई मादा तेंदुए की आयु लगभग ढाई वर्ष है। मादा तेंदुआ स्वस्थ स्थिति में है। लखनऊ से जैसा निर्देश आएगा उसी अनुसार आगे कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।