Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादHealthy Female Leopard Rescued from Bhojpur Confirmed Fit by Specialist

परीक्षण के बाद मादा तेंदुए को चिकित्सक ने बताया स्वस्थ

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव से रेस्क्यू की गई मादा तेंदुए को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चिकित्सक ने स्वस्थ बताया है। मादा तेंदुआ बिना किसी घाव के रेस्क्यू के समय स्वस्थ पाई गई। उसे डियर पार्क में रखा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 05:49 PM
share Share

भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव से रेस्क्यू किए गए मादा तेंदुए को पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए चिकित्सक ने जांच के बाद स्वस्थ बताया है। परीक्षण पूरा करने के बाद डॉ. दक्ष गंगवार ने इसकी पुष्टि की है कि मादा तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान बिल्कुल स्वस्थ मिला है और उसे किसी प्रकार का घाव भी नहीं है। थाना क्षेत्र के सेहल और दादूपुर के बीच स्थित खेतों में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए शिकंजे में फंसने के बाद गुरुवार को रेस्क्यू किए गए मादा तेंदुए को डियर पार्क में रखा गया है। लखनऊ से निर्देश के बाद ही मादा तेंदुए को दोबारा रिलीज किया जाएगा। डीएफओ सूरज ने बताया कि रेस्क्यू की गई मादा तेंदुए की आयु लगभग ढाई वर्ष है। मादा तेंदुआ स्वस्थ स्थिति में है। लखनऊ से जैसा निर्देश आएगा उसी अनुसार आगे कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें