कांठ,अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर लगाई सील
Moradabad News - कांठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे लाइफ केयर अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल का कोई पंजीकरण नहीं मिला और दस्तावेज फर्जी पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में झोलाछाप...
फोटो: अस्पताल को सील करती टीम। कांठ। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की टीम ने अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर पुलिस को तहरीर दे दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत के आधार पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्साधीक्षक डॉ राजीव सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर ग्राम अकबरपुर चैदरी में लाइफ केयर अस्पताल पर छापा मारा। उन्होंने अस्पताल के पंजीकरण के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में लाइफ केयर अस्पताल का कोई पंजीकरण नहीं है और ना ही मौके पर कोई वैध डिग्री एवं दस्तावेज मिले हैं। अस्पताल के दस्तावेज फर्जी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है और अभियोग पंजीकृत करने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव सिंह ने बताया कि क्षेत्र में फर्जी झोला छाप डॉक्टरों की शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम एवं अन्य माध्यम से प्रार्थना पत्र के आधार पर मिल रही हैं। शिकायत के निस्तारण के लिए जांच की गई तो अस्पताल ही फर्जी निकला, इसलिए अस्पताल सील कर दिया गया है।
---------------
एसडीएम ने ली धान की पैदावार की विस्तृत जानकारी
फोटो कांठ, धान की फसल की जानकारी लेते एसडीएम और लेखपाल
कांठ। एसडीएम ने ग्राम मिश्रीपुर में किसानों के खेत में पहुंचकर लेखपाल के साथ धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई और किसानों से फसलों की पैदावार के बारे में जानकारी ली।
एसडीएम कांठ प्रिंस वर्मा, हल्का लेखपाल मिश्रीपुर लोकेंद्र शरण को साथ लेकर ग्राम मिश्रीपुर पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों के खेतों पर जाकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई और किसानों से फसलों की पैदावार के बारे में जानकारी ली। एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि फसल के अच्छे उत्पादन में वृद्धि के लिए शासन द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ दिया जा रहा है। इससे किसानों की फसल में लागत में उत्पादन का आंकलन किया जाता है कि किसानों को उसका क्या लाभ मिला है। इस अवसर पर गांव के कई किसान और लेखपाल आदि मौजूद रहे।
-------------------------
फॉलोअप:: सीमा हत्याकांड:
रोड जाम करने वाले 37 नामजद एवं 100 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
कांठ,संवाददाता। महिला की गला रेत कर हत्या करने पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व उनके समर्थकों को हाईवे पर शव रखकर रोड जाम करना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में 37 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर रफायतपुर निवासी सीमा पत्नी राहुल कुमार की गत 14 अक्टूबर को देवरानी सुधा पत्नी सौरभ कुमार ने अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर रैनी थाना स्योहारा के साथ मिलकर दरांती से गला रेत कर बहरेमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया था।
जांच के दौरान देवरानी व उसके प्रेमी का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने घटना की रात्रि देवरानी सुधा को थाने में हिरासत में ले लिया था। घटना को अंजाम देकर देवरानी का प्रेमी फरार हो गया था। आरोपी नीटू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अगले दिन सुबह मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों ने ग्राम सलेमपुर के पास हरिद्वार मुरादाबाद हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा दिया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद डेढ़ घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने मृतका का शव हटाकर जाम खोल दिया था, इसके बाद उसी दिन रात्रि को पुलिस ने आरोपी नीटू को भी गिरफ्तार कर लिया था। थाना कांठ पुलिस ने प्रदर्शन और रोड जाम करने वाले मृतका के पति राहुल कुमार,ससुर हरपाल सिंह, देवर गौरव कुमार, सौरभ कुमार, रामवीर सिंह, सोनाथ सिंह, देवराज सिंह, तेज सिंह,ऋषि पाल सिंह, सुरेश, संजय, रमेश, जगन सिंह, अशोक, रिंकू, मेवाराम, हरदेव सिंह, खूब सिंह, शेर सिंह, लेखराज सिंह, मुकेश कुमार, राजपाल, मेघराज, विनिल कुमार, रामलाल, किशन स्वरूप, महिपाल सिंह, गजेंद्र, बबलू, विशेष कुमार, सोनू, यशोदा, मुनेश, सोमवती, किरन देवी, जयवती, मनोत्रा एवं 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
-----------
धूमधाम से निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा
फोटो कांठ, महर्षि वाल्मीकि 31वीं शोभायात्रा में शामिल झांकी
कांठ। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर में धूमधाम से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नवयुवक वाल्मीकि कमेटी के तत्वावधान में श्री कमलेश्वर भगवान महर्षि वाल्मीकि 31वीं शोभायात्रा नगर में धूमधाम के साथ निकाली गयी।
मुख्य अतिथि समाजसेवी विमल माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी एवं अजयवीर सिंह चौहान उर्फ पप्पू भैया पूर्व चैयरमेन कांठ द्वारा फीता काटकर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा के आगे आगे श्री घनश्याम सिंह व्यायाम शाला के पहलवान हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि रथ, भगवान शिव, भगवान गणेश, राधा कृष्ण, श्री राम दरबार, अखाड़ा सहित नृत्य और तांडव की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ होकर पट्टीवाला, सैनी धर्मशाला, नेता उपदेश चौराहा, मेन बाज़ार, पुराना बसस्टैंड, पेट्रोल पंप तिराहा, रामलीला मंदिर, रविदास मंदिर होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। शोभा यात्रा से पूर्व दोपहर को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति आदि वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। दौरान नवयुवक वाल्मीकि कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वाल्मीकि, उपाध्यक्ष जॉनी, संदीप कुमार, सुमित कुमार, राजन और सचिन वाल्मीकि, विशम्भर वाल्मीकि, अजय कुमार उर्फ वीरू, संतोष वाल्मीकि, सुनील कुमार वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।