स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अवैध क्लीनिक किए सील
Moradabad News - बिलारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने डॉ. हरीश चन्द्र के नेतृत्व में सहसपुर और अमरपुरकाशी गांवों में क्लीनिकों का दौरा किया। क्लीनिक संचालक टीम को देखकर भाग गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने...
बिलारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश चन्द्र के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार दोपहर क्षेत्र सहसपुर गांव स्थित क्लीनिक पर पहुंची। यहां पर क्लीनिक संचालन संबंधी सभी उपकरण मिले, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर क्लीनिक संचालक खिसक लिए। चिकित्सा अधीक्षक ने कुछ समय क्लिनिक संचालक का इंतजार किया बाद में उसे सील कर दिया। उधर, क्षेत्र के अमरपुरकाशी गांव में पंजीकृत क्लीनिक पर मरीज उपचार करते हुए मिले लेकिन क्लीनिक संचालक यहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर क्लीनिक छोड़कर चले गए। टीम ने उसे भी सील कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।