Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHealth Department Raids Illegal Shabbir Memorial Hospital Seals Facility

अवैध रूप से संचालित अस्पताल सील

Moradabad News - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाकबड़ा में अवैध रूप से संचालित शब्बीर मेमोरियल अस्पताल पर छापा मारा। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया और अस्पताल को सील कर दिया गया। अस्पताल संचालक और स्टाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 18 Jan 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on

पाकबड़ा। अवैध रूप से संचालित शब्बीर मेमोरियल अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजा। उसके बाद अस्पताल पर सील लगाकर कार्रवाई की। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. संजीव बेलवाल और डॉ. अमित सक्सेना थाना पुलिस को साथ लेकर पाकबड़ा में डींगरपुर रोड स्थित जुमे के बाजार के पास शब्बीर मेमोरियल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी। टीम को देख अस्पताल संचालक और स्टाफ में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में मौजूद झोलाछाप से कागजात मांगे। लेकिन कोई कागजात दिखा न सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में शब्बीर मेमोरियल अस्पताल को सील कर दिया। मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। सीएचसी ताजपुर डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि आईजीआरएस पर शब्बीर मेमोरियल अस्पताल की शिकायत मिली थी। इस अस्पताल का सीएमओ ऑफिस में पंजीकृत नहीं है। अस्पताल सील कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें