Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHaryanvi Dancer Sapna Choudhary s Case Hearing Delayed Due to Strike

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की चार मार्च को सुनवाई

Moradabad News - हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की सुनवाई गुरुवार को हड़ताल के कारण नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को निर्धारित की है। मामला रेलवे स्टेडियम में हुए शो के दौरान बेकाबू भीड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की चार मार्च को सुनवाई

हड़ताल के चलते गुरुवार को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के केस की सुनवाई न हो सकी। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अब चार मार्च की तिथि निर्धारित की है। रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी का शो था। 11 जून,19 को हुए इस कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई जिसपर नियंत्रण के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इससे दर्शक चोटिल हो गए। इस मामले में वादी रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां वाद दायर किया था। केस की सुनवाई अतिरिक्त लघुवाद न्यायाधीश की अदालत में चल रही है। वादी का कहना है कि गुरुवार को मामले की सुनवाई होनी थी पर हड़ताल के चलते हो सकीं। अब चार मार्च को केस की तारीख निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें