एआई तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में रोजगार की अपार संभावनाएं : विक्रम
मुरादाबाद के MIT डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता विक्रम बंसल ने प्रोजेक्ट प्रबंधन के वर्तमान रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा की।...
मुरादाबाद। एमआईटी डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इसका विषय प्रोजेक्ट मैनेजमेंट रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ग्रेटर नोएडा स्थित आईडीएमिया के निदेशक विक्रम बंसल रहे। लेक्चर का उद्देश्य प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं को ‘प्रोजक्ट मैनेजमेंट की भूमिका और एआई की उपयोगिता बताना था। विक्रम बंसल ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के वर्तमान रुझानों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचार साझा किए। उन्होंने वास्तविक केस स्टडीज की मदद से प्रोजेक्ट योजना, डिजास्टर मैनेजमेंट, संसाधन आवंटन एवं प्रोजेक्ट निष्पादन की प्रक्रियाओं को समझाया। कार्यक्रम के अंत में विक्रम बंसल ने सभी विभागाध्यक्षों तथा एआईएमएल और कंप्यूटर साइंस के प्रवक्ताओं के साथ विचार साझा किए। एमआईटी के निदेशक डॉ.रोहित गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर विक्रम बंसल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ.सचिन भारद्वाज, डॉ. स्मृता जैन आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।