कारपोरेट में आने वाली चुनौतियों से निपटने के बताए उपाय
टिमिट में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता योगेश पांडे ने कैंपस से कारपोरेट जीवन में सफलता के लिए टिप्स साझा किए। उन्होंने दृष्टिकोण, अनुशासन और कौशल विकास के...
टिमिट में गेस्ट लेक्चर का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। इस व्याख्यान का विषय कैंपस टू कारपोरेट लाइफ सात टिप्स टू कीप यू अहेड इन द गेम था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अजंता बॉटल्स प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद में पैकेजिंग एडवाइजर योगेश पांडे ने अनुभव साझा किए। पांडे ने छात्रों को कैंपस जीवन से कारपोरेट जगत में प्रवेश करते समय अपनाए जाने वाले प्रभावी तरीकों और चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने व्यक्तिगत यात्रा को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे सही दृष्टिकोण, अनुशासन और निरंतर कौशल विकास से कारपोरेट जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के समापन पर टिमिट के प्रिंसिपल प्रो. विपिन जैन ने मुख्य वक्ता योगेश पांडे का धन्यवाद किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।