जीएसटी: मुरादाबाद में एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी वाले निशाने पर
जीएसटी में एक करोड़ और इससे अधिक की हेराफेरी करने वाले वाणिज्य कर विभाग के निशाने पर है। विभाग ने उन्हें कार्रवाई की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। जल्द...
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
जीएसटी में एक करोड़ और इससे अधिक की हेराफेरी करने वाले वाणिज्य कर विभाग के निशाने पर है। विभाग ने उन्हें कार्रवाई की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। जल्द ही विभाग की तरफ से ऐसी व्यापारिक फर्मों पर सर्वे और छापे की कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद मंडल में जीएसटी में एक करोड़ या इससे अधिक की हेराफेरी करने वाली व्यापारिक फर्मों की संख्या पचास से भी अधिक होने का अनुमान है। पिछले एक साल के दौरान भरे गए जीएसटी रिटर्न और विभाग को मिले राजस्व का आकलन करके एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी करने वाले व्यापारी काफी बड़ी संख्या में चिन्हित किए गए हैं। वाणिज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड द्वितीय अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिक हेराफेरी करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित होने के बाद ही छोटे स्तर पर गड़बड़ी को अंजाम देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाने पर लिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने राणा शुगर मिल के प्रतिष्ठानों पर एक साथ हुई छापेमारी की कार्रवाई को इसी रणनीति का हिस्सा और इसे एक शुरुआत भर बताया। अधिकारियों का मानना है कि दो-तीन बड़ी कार्रवाई होने का असर छोटे और मध्यम स्तर पर हेराफेरी करने वालों पर तेजी के साथ पड़ेगा। जिसके नतीजे में विभाग का राजस्व तेजी के साथ बढ़ सकता है। मार्च का महीना होने के साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष में लंबे समय तक राजस्व संग्रह काफी कम रहने के मद्देनजर वाणिज्य कर विभाग मार्च के शेष दिनों में इस तरह की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहा है।
टैक्स संग्रह:टॉप फाइव में आ गया मुरादाबाद
वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी एक तरफ, जीएसटी में हेराफेरी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटे हैं वहीं, दूसरी तरफ उनकी जुबां से इस बात की तसल्ली के अल्फाज सुनाई दे रहे हैं कि कोरोना संक्रमण काल में मुरादाबाद राजस्व संग्रह के मामले में प्रदेश में टॉप फाइव में आ गया है। विभाग के अधिकारी अब मुरादाबाद को पहले या दूसरे नंबर पर आने की हसरत के साथ टैक्स का खजाना बढ़ाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।