Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGroundbreaking Ceremony for Srimad Bhagwat Katha in Moradabad from December 16

श्रीमद्भागवत कथा के पहले भूमि पूजन, गूंजे मंत्र

Moradabad News - मुरादाबाद में इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वावधान में 16 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। भूमि पूजन पं. सतीश उनियाल द्वारा किया गया। कथा 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक चलेगी। कथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 8 Dec 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वावधान में 16 दिसंबर से पीलीकोठी के पास होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पं.सतीश उनियाल ने कराया और मंत्रोच्चारण कर कथा स्थल का शुद्धिकरण किया। पूजन में अशोक सिक्का, वैष्णव प्रिय दास एवं दिनेश चंद्र सपत्नीक मुख्य यजमान रहे। वैष्णव प्रिय दास ने बताया श्रीमद्भागवत कथा 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक चलेगी। हर दिन कथा के बाद भंडारा होगा। 18 दिसंबर को खत्री धर्मशाला ने नगर कीर्तन एवं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। भूमि पूजन में राज कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, आदित्य, मनोज धवन, अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रमेश यादव, अतुल जौहरी, दिलीप, नवीन अग्रवाल, मनु रस्तोगी, श्रेयांश रस्तोगी, शिव शर्मा, मधु गुप्ता, सुदंरी देवी दास, रिंजू अग्रवाल, मोना नागपाल, सुधीर टंडन, हरिशंकर रस्तोगी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें