झांकियों से प्रसारित किया भगवान पार्श्वनाथ का संदेश
दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के समापन पर वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया और रथ यात्रा में भाग लिया। बैंड बाजे की धुन पर लोग थिरके और...
दिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्यूषण पर्व के समापन पर वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव आयोजित किया गया, इसमें शामिल झांकियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। यह पंचायत भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। आरंभ में जीलाल मोहल्ला स्थित जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। इसके बाद भगवान को रथ पर विराजमान किया गया। जैन समाज के ध्वज, घोड़ों पर सवार बच्चे, बग्गी और बैंडबाजे की धुन के साथ यात्रा आगे बढ़ी तो जयकारे गूंजने लगे। इस में शामिल झांकियां भगवान पार्श्वनाथ का संदेश प्रसारित करती रहीं। इसमें आचार्य विद्यासागर और भगवान पार्श्वनाथ पर कमठ का उपसर्ग की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंड बाजे से गूंजते भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूमते रहे। रथ एवं शोभायात्रा अमरोहा गेट, कोतवाली, गंज गुरहट्टी,जगेल रोड, एकता द्वार होते हुए पंचायत भवन पहुंची। यहां क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज के सानिध्य में भगवान को पांडुक शिला पर विराजमान किया गया। प्रवीण जैन एवं अजय जैन ने भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा का अनुष्ठान कराया। समर्पण सागर महाराज ने मंत्रोच्चारण किया। भगवान की शांतिधारा से प्राप्त गंधोरक से सराबोर जयमाला का सौभाग्य प्रदीप कुमार जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने इस गंधोरक को शरीर से लगाकर स्वयं को पवित्र किया। दिगंबर जैन समाज के संरक्षक एवं टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन दिंगबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, दिगंबर जैन समाज रामगंगा विहार के अध्यक्ष संदीप जैन एवं भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरविंद जैन ने मंचासीन रहकर समाज का प्रतिनिधित्व किया। शाम को जैन मंदिर लोहागढ़ में आरती एवं भक्ताम्बर दीप अराधना की गई। इसके बाद महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आखिर में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संचालन कमल जैन ने किया। राजीव जैन, अरविंद जैन, समीर जैन, दीपक जैन, मनीष जैन, नितिन जैन, शिखा जैन, सीमा जैन, अमृता जैन आदि का सहयोग रहा।
रथयात्रा के स्वागत को उमड़े रहे संगठन
मुरादाबाद। रथयात्रा के स्वागत को संगठन उमड़े रहे। बर्तन बाजार में व्यापारी अजय अग्रवाल, संजय सहगल, विपिन गुप्ता, अभिषेक आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कोतवाल पर जैन समाज ने शिविर लगाकर शरबत आदि वितरित किया। जैन मंदिर सिविल लाइन पर जैन समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की। मुरादाबाद जागरूक समाज ने गुरहट्टी पर पुष्प वर्षा एवं सौंफ मिश्री खिलाकर स्वागत किया। अतुल जौहरी, गौरव अग्रवाल, शुभांश राजीव, मनोज आदि शामिल रहे। अन्य संगठनों ने भी आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।